देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा एम-पैक्स सदस्यता महा अभियान 2.0 की शुरुआत की गई है। बीते 12 सितंबर से शुरू इस अभियान के तहत आगामी 12 अक्टूबर तक कृषकों को सदस्या दिलायी जा रही है। उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के डायरेक्टर / भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद में 15 हजार नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले की 64 समितियों में प्रत्येक समिति से न्यूनतम 250 सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान से किसानों और ग्रामीणों को सहकारी समितियों के माध्यम से आसान वित्तीय सेवाएं, कम ब्याज पर ऋण, अनुदानित उर्वरक और बीज जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही जिला सहकारी बैंक से अन्य वित्तीय लाभ भी किसानों को दिया जाएगा। मात्र 100 रूपए में बचत खाता खोलने की दी गई सुविधा से ग्रामीण समाज को स्थानीय स्तर पर बैंकिंग और आर्थिक सशक्तिकरण का सीधा लाभमिलेगा। नम्रता चौरसिया ने जिले के किसानों और ग्रामीणों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहकारी समितियों से जुड़ें और सहकार से समृद्धि की योजना को सफल बनाने में सहयोग करें। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश पटेल, उपाध्यक्ष विपुल, डायरेक्टर बलदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, जिला प्रभारी अनिल सिंह, सुरेंद्र, देवेंद्र, पुष्पा सिंह आदि मौजूद रहीं।