देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिला संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार को आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे व नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सदर विधायक ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात 70 वर्ष पूर्ण कर चुके 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। अंत में विधायक ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त कर चुके दर्जनों लाभार्थियों को सम्मानित किया। मौके पर आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा गणेश प्रसाद, रजत मिश्रा, जीतेन्द्र सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।