देवल संवाददाता, आजमगढ़! जनपद में शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम पंचायत हाशापुर, विकासखंड पल्हनी में ग्राम प्रधान जी की देखरेख में रोड के दोनों किनारों पर घास की कटाई, झाड़ू लगाना और दवा का छिड़काव किया गया। यह अभियान डेंगू और मलेरिया जैसे मौसमी रोगों के प्रकोप को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पूरे देश में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है, और आजमगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग इस मुहिम को गंभीरता से अपना रहे हैं।
हाशापुर में आज की सफाई में ग्रामीण सफाई कर्मचारी पूरी तत्परता से जुटे रहे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सीपी यादव, जिला मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, महेश कुमार यादव, अजय मौर्या, अतुल कुमार, श्रीराम यादव, मोहम्मद जावेद, शिवकुमार, करूं चंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह अभियान न सिर्फ स्वच्छता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैला रहा है। जनपद आजमगढ़ की यह पहल स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत आधार दे रही है।