कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।डायलॉग (वी०बी०वाई०एल०डी०) 2026 के अन्तर्गत जनपद स्तर पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अम्बेडकरनगर द्वारा "युवाओं में सांस्कृति गतिविधियों एवं इनोवेशन (नवाचार) ट्रैक को समाहित करते हुए "युवा उत्सवक-2025-26 का आयोजन कराया जाना है। युवाओं में लोक कला, लोक संगीत, परम्पराओं, मान्यताओं मूल्यों, सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करने एवं विस्मृति हो रहे रिवाजों का मंच प्रदान करने हेतु सांस्कृतिक ट्रैक के अन्तर्गत लोक गीत (समूह) व लोक नृत्य (समूह) का आयोजन कराया गया है, कारण युवाओं में आपसी सामंजस्य, समन्वय, सहयोग एवं तालमेल की भावना का विकास हो वहीं जीवन कौशल अवयव के अन्तर्गत कहानी लेखन, कविता लेखन, पेन्टिंग व डिक्लेमेशन (भाषण) की प्रतियोगितायें आयोजित कराकर, युवाओं के अन्दर छिपी भावनाओं, विचारों एवं उद्गार का विश्लेषण किया जाने का कार्य किये जाने का उद्देश्य है। युवाओं में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नित नये अन्वेषण, खोजों एवं शोधों हेतु युवा वैज्ञानिक तैयार हो, इस हेतु विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया, जिसके अन्तर्गत वैज्ञानिक सोंच रखने वाले युवा चार्ट, मॉडल, स्वचालित प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभाग का प्रदर्शन करेंगे। " युवा उत्सव में प्रतिभाग करने वाले युवा कलाकार व प्रतिभागियों की आयु 01 सितम्बर, 2025 से 15 से 29 वर्ष के मध्य हो, लोक गीत (समूह) व लोकनृत्य (समूह) में अधिकतम कलाकारों की संख्या 10 होगी, लोकगीत, लोकनृत्य की प्रस्तुति वाद्य यंत्र एवं कलाकार के द्वारा गायन व वादन कर किया जायेगा, डी०जे० का प्रयोग कर या रिकार्डेड गानों का प्रयोग करने पर अंक प्राप्त नहीं होगें। इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण MyBharat Portal पर कराये अथवा किसी कार्य दिवस पर, युवा कल्याण कार्यालय/विकास खण्ड के कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण करा सकते है। जन्मतिथि हेतु शैक्षिक अभिलेख यथा हाईस्कूल अंकपत्र या जूनियर हाईस्कूल अंकपत्र जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, आधार कार्ड अवश्य साथ लायें। पंजीकरण कराये जाने की अन्तिम तिथि 14 अक्टूबर, 2025 है। इच्छुक कलाकार / प्रतिभागी अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराकर युवा उत्सव 2025-26 में प्रतिभाग करें।
।