देवल संवाददाता, आजमगढ़। शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे जिले सिधारी थाना क्षेत्र के मऊ रोड में एक नजारा देख हर किसी की रूह कांप उठी। सड़क पर खून से लथपथ एक घायल व्यक्ति पड़ा था। अचानक सामने आया संकट किसी भी सामान्य राहगीर के लिए भारी पड़ सकता था, लेकिन उधर से गुजर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की नजर जब पड़ी तो उन्होंने तुरंत मानवता का उदाहरण पेश किया और घायल को अपने स्कार्ट वाहन से अस्पताल में भेजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति विवेक यादव, पुत्र मनोज यादव, सरदारपुर बाबू, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ का निवासी है। वह किसी अज्ञात वाहन से घायल होकर सड़क पर पड़ा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार सिधारी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी, उन्होंने तुरंत अपने वाहन को रोका और उसे अपने स्कॉर्ट वाहन में उठाकर लाइफ लाइन अस्पताल पहुंचाया।
एसपी ने चिकित्सकों को घायल का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। घायल के परिवारजन भी अस्पताल पहुँच गए हैं और प्राथमिक उपचार के बाद अब वह खतरे से बाहर हैं। इस घटना ने न केवल घायल व्यक्ति और उसके परिवार के लिए राहत दिलाई, बल्कि जिले में पुलिस की संवेदनशीलता और मानवता की मिसाल भी कायम की। पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई यह पहल दिखाती है कि संकट की घड़ी में पुलिस केवल कानून का पालन नहीं करती, बल्कि मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है।