देवल संवाददाता, आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन विषय पर चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार जी , मुख्य अतिथि डॉ मनीषा मिश्रा चिकित्साधिकारी कोल्हापुर, विशिष्ठ अतिथि प्रीतिका यादव और सीमा राय सामुदायिक स्वास्थ्य ऑफिसर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित शिविर शुरुआत की। कुलपति ने विश्वविद्यालय की महिला शिक्षकों एवं समस्त छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीनकाल से ही हमारे देश में नारी पूजनीय है तथा नारी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रही है , परंतु अब आधुनिक जीवनशैली तथा घरेलू कार्य से पेशेवर जीवनशैली में परिवर्तित हो जाने के कारण महिलाओं में स्वास्थ्य मूल्यों का ह्रास होने लगा है । आज की आधुनिक नारी का जीवनशैली में परिवर्तन और स्वास्थ्य के साथ समझौता में सुबह का खाना, भोजन पर ध्यान नहीं रखने के कारण आज रोगग्रस्त होती जा रही है। विश्वविद्यालय की समस्त महिला शिक्षकों और छात्राओं को आवाहन करते हुए कहा कि हम स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज, स्वस्थ समुदाय और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में नारी का स्वस्थ होना बहुत बड़ा योगदान है । आप लोग अपने परिवार, आसपास समाज और समुदाय को नारी की स्वास्थता के प्रति जागरूक करने में हरदम प्रयास ही नहीं करे बल्कि स्वस्थ राष्ट्र निर्माण महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाए। मुख्य अतिथि डॉ.मनीषा मिश्रा ने आज के शिविर में होने वाली विभिन्न जांचों एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार विभाग की छात्राएं अंजली मिश्रा और आराध्या सिंह ने किया । कार्यक्रम में कुलपति महोदय द्वारा 10 सितंबर को सम्पन्न हुए रक्तदान के उपलक्ष में रखदाताओं डॉ. परमानंद पांडेय, डॉ. शिवेंद्र सिंह, शांभवी तिवारी, भंवरलाल , डॉ. हरेंद्र सिंह प्रजापति एवं अन्य छात्रों को रक्तदाता कार्ड वितरित किए गए। इस कार्यक्रम मे आभार ज्ञापन विधि संकाय की अतिथि प्रवक्ता गजाला फ़िरदोश ने किया । कार्यक्रम संयोजिका मोनिका रंजन ने बताया कि इस शिविर में 100 छात्राओं और महिला शिक्षकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
आधुनिक जीवनशैली और स्वास्थ्य के साथ समझौता वर्तमान में महिलाओं के रोगग्रस्त होने का मुख्य कारण
सितंबर 25, 2025
0
Tags