देवल संवाददाता, आजमगढ़। मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित मंडलीय अधिकारियों की बैठक में त्योहारों के दौरान सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया गया। विशेष तौर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और खाद्य सुरक्षा पर निगरानी बढ़ाई जाएगी।
मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि वे समय से पीस कमेटी की बैठक आयोजित करें और त्योहारों के दौरान घाटों पर बैरिकेटिंग, गोताखोर, नाव तथा पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने कहा कि खाद्य पदार्थ और मिठाइयों के सैंपल खराब पाए जाने पर मिलावटखोरों के खिलाफ नियमानुसार सजा दिलाई जाए।
बैठक में गैंगस्टर और वीएनएस एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की स्पष्ट रूपरेखा तय की गई। पास्को एक्ट के अंतर्गत दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध अदालत में प्रभावी पैरवी कर 2 महीने के भीतर सजा दिलाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अन्य धाराओं में निरुद्ध अभियुक्तों के खिलाफ भी अदालत में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
मंडलायुक्त ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देने को कहा। इसके अंतर्गत स्कूल, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं और छेड़खानी के खिलाफ आवाज उठाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही बीएलओ, अध्यापिकाओं, एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में अच्छा कार्य करने वालों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में सभी मंडलीय अधिकारियों और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।