देवल संवाददाता, मऊ। शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर जिला जज द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का निरीक्षण एवं किशोरों के बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला जज द्वारा किशोरों को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर उन्होंने बताया कि आप अपने जीवन को बेहतर बनाने में शिक्षा को महत्व दें। आप सभी अपने आप को शिक्षा के माध्यम से बदल सकते हैं, हर बच्चे में अलग-अलग प्रतिभाएं छिपी हैं। क्लासरूम में लगे स्मार्ट टीवी के माध्यम से तमाम प्रकार की घटनाएं देखेंगे और उससे सीखेंगे। उन्होंने समस्त किशोरों से कहा कि आप प्रण लेकर पढ़ाई करें और आगे बढ़े। पढ़ाई करने का कोई समय नहीं होता किसी भी समय से पढ़ाई शुरू की जा सकती है। शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर सभी किशोरों को धन्यवाद एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।अपर जिला जज हेमंत प्रसाद ने बताया कि आप सभी के सुधार एवं उज्जवल भविष्य के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन हमेशा तैयार है आपका जीवन उज्जवल हो इसके लिए संस्था हमेशा प्रयास करेगी।
सीजीएम डॉक्टर केपी सिंह ने बताया कि डिजिटल टीवी के माध्यम से अपनी शिक्षा को बेहतर करें,इस संस्था का मुख्य उद्देश्य सुधार करना है आप इस स्थान को छोड़े तो अपने जीवन को सुंदर बनाएं किसी भी किशोर को 3 वर्ष ही संप्रेक्षण गृह में रखा जाता है,और उस समय अवधि में आपके जीवन को बेहतर करने का प्रयास किया जाता है।अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर किशोरों को बताया कि शिक्षा का क्षेत्र बहुत ही बड़ा होता है आप सभी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।तत्पश्चात जिला जज द्वारा क्लासरूम में लगे स्मार्ट टीवी का लोकार्पण एवं किशोर गृह में स्थापित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। किशोरों द्वारा कला,पेंटिंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किशोरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय द्वारा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रवक्ताओं की एक टीम का गठन कर शिक्षा दिलाई जाएगी,किशोरों के शिक्षा को बेहतर करने में पूरा सहयोग किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन अंजनी कुमार सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉक्टर श्वेता त्रिपाठी,जिला समन्वयक अमित कुमार श्रीवास्तव,अनिल कुमार चौरसिया, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह सहित संबंधित आधिकारिक कर्मचारी उपस्थित रहे।