देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड के आश्रम मोड़ पर सोमवार की देर रात्रि दुर्गा पूजा पंडाल का शुभारंभधार्मिक उत्साह और आस्था के साथ किया गया। इस अवसर पर महा गुरु रामचंद्र दूबे और ग्राम प्रधान रनटोला दिनेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल व्याप्त हो गया। अपने संबोधन में रामचंद्र दुबे और दिनेश जायसवाल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में भक्ति, सद्भाव और संस्कृति को जीवित रखते हैं। समय-समय पर होने वाले इस प्रकार के उत्सव लोगों को एकता और सहयोग की भावना से जोड़ते हैं। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विशाल अग्रहरी ने बताया कि पूरे नौ दिन मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना होगी और नवमी के दिन भक्तों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष सौरभ मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल राय, सचिव सौरभ राय, महामंत्री प्रवीण यादव, सहायक कर्ता सुनील सोनकर, प्रेमदयाल (रामू) सहित कई सदस्य मौजूद रहे। भाजयुमो जिला मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, विक्की कुमार, आदित्य कुमार, प्रशांत दुबे (बाबा), जगत नारायण, मनीष सिंह समेत क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु भी उपस्थित होकर मां दुर्गा की आराधना में सहभागी बने। पूजा पंडाल में भक्ति गीतों और मां के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।