घायल दोनों आरोपियों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम
देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के दो सदस्यों को सदर कोतवाली पुलिस ने गत सोमवार की देर रात एसओजी टीम के साथ मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पुलिस की गोली से घायल दोनों आरोपी वीर सिंह पुत्र गब्बर सिंह निवासी बलार खेड़ी थाना आनगढ़ जनपद सागर व आजाद सिंह पुत्र अंगुरिया सिंह निवासी विलायत कला थाना बड़वारा जनपद कटनी (मध्य प्रदेश) को उपचार के लिए मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों के उपर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित था। दोनों आरोपी चुर्क नगर पंचायत में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। घटना स्थल से पुलिस ने दो देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद भी बरामद किया है।
सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए गत सोमवार की रात सूचना मिली कि क्षेत्र में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के सदस्य चुर्क नगर पंचायत में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस गैंग के सदस्य रेलवे स्टेशन चुर्क के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मौके पर जा पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रसास किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों के पैर में गोली मार कर ढेर कर दिया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस टीम तीनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घायल दोनों आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया है। घटना स्थल से दो अवैध देशी तमंचा, दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह के अलावा एसओजी / सर्विलांस प्रभारी राजेश चौबे, चुर्क चौकी इंचार्ज विनोद यादव, नई बजार चौकी प्रभारी ओमप्रकाश नारायण सिंह, काशी राम चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह शामिल रहे।