देवल संवाददाता, आजमगढ़। रविवार को ग्राम पंचायत एकरामपुर के बरम बाबा स्थान, तमसा नदी के किनारे आज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने पीपल और धिटोर के पौधे रोपित कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को नया स्वरूप दिया। अभियान का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की पुकार भी था। गुलाब चौरसिया ने बताया कि शहीद जवानों की स्मृति और कर्मचारियों के बुढ़ापे के सहारे के रूप में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, "वृक्षारोपण के माध्यम से हम सरकार को संदेश दे रहे हैं कि हमारी मांगें जड़ पकड़ चुकी हैं।" सीपी यादव ने स्पष्ट किया, "जो पेंशन की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा।" उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपील की कि कर्मचारियों की एकजुट मांग को गंभीरता से लिया जाए।अभय चौहान ने इसे जीवन का आधार बताया और कहा कि जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं होती, लड़ाई जारी रहेगी। सुनील सिंह ने इसे "सुरक्षित पेंशन योजना" बताते हुए इसके पुनः क्रियान्वयन की आवश्यकता जताई। सेवानिवृत्त पारस मौर्य ने कहा, "वृक्ष लगाओ, देश बचाओ — और पुरानी पेंशन को जीवन का हिस्सा बनाओ।" इस अवसर पर गुलाब चौरसिया, सुनील सिंह, अभय चौहान, पारस मौर्य, शिक्षक कमलेश कुमार सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन ग्राम पंचायत चक्रपानपुर, विकासखंड पल्हनी, जनपद आजमगढ़ में संपन्न हुआ।