देवल संवाददाता, अतरौलिया, आज़मगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर गुरुवार को अतरौलिया क्षेत्र के भोराजपुर खुर्द गांव में स्वच्छता अभियान एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष (लालगंज) विनोद राजभर शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ने गांव के समीप सरोवर पर साफ-सफाई की। इसके बाद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया जिसमे रेंजर बीर बहादुर सिंह अपने कर्मियों के साथ मौजूद रहे । इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए विनोद राजभर ने कहा कि “पंडित जी का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने की बात कही। आज प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर, श्रमदान, वृक्षारोपण जैसे 18 प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।”
जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि जयंती पर आयोजित इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। लोगों को शपथ दिलाकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। वहीं जिला मंत्री नीरज तिवारी ने बताया कि बूथ स्तर पर भी वृक्षारोपण और सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं।
इस दौरान जिला अध्यक्ष द्वारा सफाई कर्मचारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेंजर वीर बहादुर सिंह, सुनील पांडेय, जितेंद्र सिंह गुड्डू, संत राम निषाद, सुभाष निषाद, देवनारायण मिश्र, आनंद तिवारी, अभिषेक सिंह सोनू, आशुतोष चौबे, डॉ. संदीप पांडेय, अंकित शुक्ला, एडीओ पंचायत जयप्रकाश सिंह, सचिव अरुण सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।