देवल संवाददाता, आजमगढ़ । मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अगस्त 2025 तक जारी प्रगति एवं रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों, राजस्व एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने बलिया की प्रथम, आजमगढ़ की छठवीं एवं मऊ की 23वीं रैंक पर बधाई दी तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगे भी बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें।
बेसिक शिक्षा विभाग में निपुण परीक्षण, मिड-डे मील और बच्चों की उपस्थिति पर विशेष बल दिया गया। 90, 80 और 70 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले विद्यालयों की रैंडम चेकिंग करने और फर्जी उपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत शेष विद्यालयों में बाउंड्रीवाल निर्माण कराने, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लक्ष्य अनुसार आवेदन लेने व प्रचार-प्रसार बढ़ाने पर बल दिया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति आवेदनों का डाटा भेजने तथा लंबित मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग में “पर ड्रॉप मोर क्राप” योजना का लाभ पूरे मंडल तक पहुँचाने को कहा गया।
विद्युत व्यवस्था पर मंडलायुक्त ने कहा कि रोस्टर के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित हो। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जर्जर पोल व तारों को बदला जाए। आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण गंभीरता से हो। बलिया में बिजली से हुई घटना पर दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
कृषि विभाग को बैंकों का ब्रांच वाइज निरीक्षण करने, बीमा धारक किसानों की रैंडम जांच और लंबित आवेदनों पर किसानों से फीडबैक लेने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस रिस्पांस टाइम सुधारने, डायलिसिस, रेडियोलॉजी, बायोमेडिकल व बायोमेट्रिक उपकरणों के रख-रखाव पर ध्यान देने को कहा। पर्यटन विभाग में निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर कार्यदायी संस्थाओं पर एफआईआर करने के निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग को सभी पशुओं का टीकाकरण व भूसे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि तीनों जिलों का तुलनात्मक चार्ट बनाकर कम मूल्य वाली फर्म से भूसा खरीदा जाए। शादी अनुदान योजना में कमियों को दूर कर लाभ दिया जाए और कम से कम आवेदन रिजेक्ट हों। प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के सभी आवेदन लक्ष्य के अनुसार निस्तारित हों। पोषण अभियान में सैम/मैम बच्चों की एएनएम से स्वास्थ्य जांच और आवश्यकता पड़ने पर एनआरसी में भर्ती कराने पर बल दिया। पेंशन योजनाओं में लंबित आवेदनों का निस्तारण और आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
कस्तूरबा गांधी व आश्रम पद्धति विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता और निर्धारित मीनू का पालन कराने को कहा। बच्चों को खेल सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएं। युवा कल्याण विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में खेल अधोसंरचना हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त एनआरएलएम, जल जीवन मिशन, पीएम कुसुम, नमामि गंगे, राज्य वित्त, पांचवा वित्त, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, सिंचाई, नेडा एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में आजमगढ़ के डीएम रविन्द्र कुमार, मऊ के डीएम प्रवीण मिश्रा, बलिया के डीएम मंगला प्रसाद सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त रविशंकर राय समेत मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।