देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रेड क्रॉस सोसायटी सोनभद्र कार्यकारिणी कमेटी का वार्षिक सामान्य बैठक की गयी। इस दौरान डीएम ने रेड क्रॉस सोसायटी के गठन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया। बाद डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी के पुनः गठन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी की जानकारी ली तथा व्यय की गयी धनराशि के संबंध में संबंधित समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से जानकारी लेते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी में व्यय की गयी धनराशि की जांच कर आख्या उपलब्ध कराए। रेड क्रॉस सोसायटी में धनराशि व्यय करने के पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाए। डीएम ने रेड क्रास सोसायटी में सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। कहा कि विभिन्न श्रेणियों के सदस्य बनाकर मानवीय कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए। कहा कि सोसायटी की सदस्यों की बैठक कराकर अधिक से अधिक सामाजिक कार्य किया जाए, अधिक से अधिक रेड क्रॉस के मानवीय कार्यों का प्रचार प्रसार करें और सदस्यों द्वारा अधिक से अधिक पेड़ लगाए और पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें, जिससे वातावरण अच्छा हो सके। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा अश्वनी कुमार, शाखा के सभापति डा आरएस सिंह, उप सभापति विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किशोरी सिंह, सदस्य अमित चंदेल, धर्मेंद्र जायसवाल, विनय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।