देवल संवाददाता, लखनऊ।राजधानी लखनऊ में रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई। इसमें यूपी में संगठन की तैयारी, कमेटी गठन के साथ सर्वसमाज में पार्टी का जनाधार बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा देश के अंदर चल रहे ताजा घटनाक्रम पर भी बातचीत हुई।
इस अवसर पर सभी से बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। बैठक में मायावती ने यूपी और अन्य राज्यों में धार्मिक स्थलों एवं उनके संतों, गुरुओं व महापुरुषों का निरादर करके सामाजिक, साम्प्रदायिक व राजनीतिक हालात बिगाड़ने की घटनाओं पर चिंता जताई।
उन्होंने अमेरिका द्वारा लगाए गए 'ट्रंप टैरिफ' से उभरी नई चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार को नसीहत दी है कि वह अपनी नीतियों व कार्यक्रमों में सुधारवादी रवैया अपनाएं। अन्यथा देश के दलितों की गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा, घरों से दूर पलायन की विवशता आदि की समस्याएं और भी जटिल हो जाएंगी। इससे देश का मान-सम्मान भी दुनिया में प्रभावित होगा। इससे बचना बहुत जरूरी है।
पार्टी के बचे हुए कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश
उन्होंने पार्टी संगठन के गठन व जनाधार को जमीनी स्तर पर बढ़ाने के लिए जिला मुख्यालयों से लेकर बूथ स्तर पर कमेटी गठन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान करीब 80 फीसदी लक्ष्य प्राप्त होने पर संतोष व्यक्त किया। बचे कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देश दिए।
राजनीतिक चुनौतियों से संघर्ष के लिए रूपरेखा पर करेंगी चर्चा
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस बार कांशीराम की पुण्यतिथि का कार्यक्रम 'मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल' में होगा। इसमें वह खुद कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी। इस दौरान आगे की राजनीतिक चुनौतियों से संघर्ष के लिए रूपरेखा पर भी चर्चा करेंगी।