देवल संवाददाता, मऊ। सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज में "सेवा पखवाड़ा 2025" के अंतर्गत जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जो विभिन्न इंटर कॉलेज सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज, पब्लिक सहर बालिका इंटर कॉलेज बरामदपुर,टाउन इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद गोहाना,अमिला गर्ल्स इंटर कॉलेज मऊ एवं जीवन राम इंटर कॉलेज मऊ के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस चित्रकला प्रतियोगिता की थीम विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत,डिजिटल इंडिया 2047 था। जिसमें प्रथम स्थान आयुषी ओझा पब्लिक इंटर कॉलेज बरामदपुर द्वितीय स्थान जोया सोनी धापा इंटर कॉलेज मऊ एवं तृतीय स्थान उम्में सुग्मुल सोनी धापा इंटर कॉलेज मऊ ने प्राप्त किया। इसमें निर्णायक की भूमिका में प्रकाश राय प्रधानाचार्य रा०हा० स्कूल चक कुचाई मऊ एवं श्रीमती बिना गुप्ता सोनी धापा बालिका इंटर कालेज रही। चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न कराने के लिए डॉक्टर पवन कुमार सिंह सह नोडल राजकीय महिला महाविद्यालय बगली पिंजडा मऊ रहे तथा चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर सुशीला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।