देवल संवाददाता, मऊ। साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी,सिकटिया में विश्व फार्मेसी दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.एस.सी. साहनी एवं डॉ. कंचन लता आजाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फार्मासिस्ट की समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दवाइयों की सही जानकारी,सुरक्षित उपयोग एवं रोगियों को उचित परामर्श देना फार्मासिस्ट का सबसे बड़ा दायित्व है।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। कॉलेज के प्रबंधक अखिलेश कुमार राय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को फार्मेसी क्षेत्र में नवीन अवसरों एवं अनुसंधान की दिशा में प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट समाज और स्वास्थ्य व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी हैं।इस अवसर पर पोस्टर प्रेजेंटेशन,क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।विश्व फार्मेसी दिवस के इस आयोजन में कॉलेज के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य डा0 अजय कुमार,असजद कमाल व अध्यापकगण अविनास पाण्डेय,शिवम सुशील,अखिलेश सिंह चैहान,अजय सिंह,मुदस्सीर शमीम,चन्द्रशेखर चैहान रामप्रकाश व विवेक पाण्डेय,अमित श्रीवास्तव,अंकिता सिंह,जुही गुप्ता,आकंक्षा राव,विजय मौर्या व सभी छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।