देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बीते 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है।
बभनडीहा गांव में पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार श्रवण कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र राम किशुन की मौत हो गई। घटना के वक्त श्रवण कुमार अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटकर घर वापस लौट रहा था। बताया गया कि मृतक श्रवण कुमार की बहन की शादी आगामी 12 अक्टूबर को होनी थी। हादसे को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। उधर हादसे में श्रवण कुमार की मौत होने की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है। वहीं दुसरी घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव के समीप की है। क्षेत्र के डूभा गांव से बांस लादकर म्योरपुर की तरफ आ रहा ट्रैक्टर-ट्राली जैसे ही देवरी गांव के पास पहुंचा कि अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार हीरा सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र पंचम गोंड निवासी परनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल राजेन्द्र कुमार उम्र 50 वर्ष पुत्र रूपनाथ निवासी डूभा को उपचार के लिए म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।