देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना 2.0 के अंतर्गत गत 17 सितंबर से आगामी 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे 16 दिवसीय विशेष अभियान के तहत लोक कल्याण मेला का आयोजन जनपद के सभी नगर निकाय में किया जा रहा है। इस क्रम में 17 सितम्बर को आदर्श नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज में जनप्रतिनिधियों द्वारा मेला का शुभारंभ किया गया था।
डीएम बीएन सिंह ने बताया कि योजना को पुनर्गठित करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल भारत सरकार द्वारा मार्च 2030 तक स्वनिधि योजना की विस्तार को मंजूर प्रदान की गई है। इस योजना को उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स के बीच वित्तीय समावेशन व डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना है। एडीएम बागीश कुमार शुक्ला ने बताया कि 23 सितम्बर को नगर पंचायत रेनूकूट व पीपरी में खाद्य सुरक्षा विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामसुंदर प्रसाद और खाद्य इंस्पेक्टर बालेंदु एस मंगलमूर्ति के द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा नियमों एवं मानकों, उपभोक्ता के स्वास्थ्य को बनाए रखने, खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र, पैकिंग आदि के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। कहा गया कि स्ट्रीट वेंडर्स उपभोक्ता के स्वास्थ्य एवं हाइजिन को मेंटेन करेंगे तो उनके खान सामग्री की मांग स्वतः बढ़ेगी, जिससे उनका व्यवसाय एवं परिवार की आर्थिक स्थिति उन्नत होगी। प्रशिक्षण के दौरान उक्त के अतिरिक्त सीएमएम ब्रजेश कुमार पटेल कार्यालय डूडा ने पीएम स्वनिधि 2.0 पुनर्गठित योजना की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि योजना के तहत पहली और दूसरी किस्त में ऋण राशि में वृद्धि हुई है। पहली किस्त के ऋण में 10 हजार रुपए की जगह 15 हजार व दूसरी किस्त के ऋण में 20 हजार रुपए की जगह 25 हजार किया गया है।