देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत गुरूवार को सीओ पुलिस लाइन डा चारू द्विवेदी के नेतृत्व में नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सीओ ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को सुरक्षा व साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया। बाद छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को नशा के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में बताते हुए नशा का सेवन न करने की अपील किया।
सीओ ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा उनके अधिकारों के प्रति समाज में सकारात्मक चेतना का विकास करना रहा। मंदिरों, धार्मिक स्थलों, मेलों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई। बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर लड़कियों को देख अपशब्दों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अंत में छात्राओं को सरकारी योजनाओं सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर महिला थाना निरीक्षक सविता सरोज, जेंडर एक्सपोर्ट साधना मिश्रा, डीएमसी नीतू यति, सीमा द्विवेदी आदि मौजूद रहे।