देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। शासन के आदेशानुसार माह अक्टूबर में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में ईओ मुकेश कुमार की बैंठक हुई। बैठक में सभी वार्डो के सदस्यों के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।
ईओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 5 से 31 अक्टूबर तक नगर के सभी वार्डो में चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत साफ-सफाई, गार्बेज निस्तारण, एण्टीलार्वा का छिड़काव, फागिंग, झाड़ियों की कटाई तथा नियमित रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत रोकथाम व बचाव की जानकारी वार्डवासियों को दी जाएगी। स्वच्छता ही सेवा के तहत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए वार्डवासियों को शपथ दिलायी जाएगी। इस मौके पर सभासद अनवर अली, मनोज चौबे, राकेश, ओमप्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।