देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित निर्माण कार्यों के 26 परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के लंबित कार्य 06, सीएनडीएस के 01, लोक निर्माण विभाग के 04, यू पी सिडको के 02,ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के 02,राज्य निर्माण सहकारी संघ पैक फेड के 02,राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के 01,पुलिस आवास निगम लिमिटेड के 01,जल निगम 02,आवास विकास परिषद निर्माण इकाई के 01 एवं राज्य पर्यटन विकास निगम के एक कार्य अपूर्ण हैं।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि जिन परियोजनाओं के कार्य अधूरे हैं,उन्हें समय से पूर्ण कराएं और जिसमें धनराशि की कमी है, उसमें अपने संबंधित मुख्यालय से बजट की मांग कर लें,जिससे समय अवधि के अंतर्गत कार्य पूर्ण कराया जा सके।कार्य समय से पूर्ण नहीं होंगे तो जनपद की प्रगति खराब प्रदर्शित होगी,जो शासन के मानसा के विपरीत है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कार्यों को पूर्ण कराने में समय सीमा का विशेष ध्यान दें,तथा कार्यदाई संस्थाओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हो इसका भी ध्यान संबंधित अधिकारी दें। निरीक्षण के दौरान मानकों के अनुरूप कार्यों को न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी सहित संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।