देवल संवाददाता, मऊ। दधिवल इण्टर कालेज रैनी मऊ में मिशन शक्ति 5.0 के तहत शुभारंभ के दूसरे दिवस के अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति की थीम नारी सुरक्षा,नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन तथा सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग के मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे मे विस्तार से पात्रता बताते हुए आवेदन करने हेतु कहा गया साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन ,181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन तथा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए यह जानकारी दी गई की बालिकाएं इन नंबरों पर अपनी सुरक्षा हेतु शिकायत कर सकती हैं उनकी जानकारी गुप्त रखी जाती है। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को विस्तार से बताया गया साथ ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताकर जागरूक किया गया की बालिकाएं को किसी प्रकार की धोखेबाजी और छेड़छाड़ से संबंधित कॉल आए तो इस नंबर पर शिकायत दर्ज कर जानकारी दे सकती हैं। इस तरह से वह अपनी और अपनी बहनों की सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं। उपर्युक्त कार्यक्रम में वन स्टाफ सेंटर से सेंटर मैनेजर संध्या सिंह हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम से जेंडर स्पेशलिस्ट तृप्ति राय,जेन्डर स्पेशलिस्ट राखी राय, शाहबाज अली व महिला पुलिस विभाग से महिला थाना की टीम तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा समस्त शिक्षक व छात्राएं उपस्थित उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत शुभारंभ के दूसरे दिवस दधिवल इण्टर कालेज रैनी में किया गया छात्राओं को जागरूक
सितंबर 23, 2025
0
Tags