देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय तहसील क्षेत्र के डुमरी मर्यादपुर स्थित श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज परिसर में मंगलवार को पुलिस पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत नारी शक्ति एवं साइबर क्राइम विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि रामपुर थाना के महिला उप निरीक्षक रागिनी वर्मा व साइबर क्राइम विभाग के पवन कुमार सिंह उपस्थित है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा प्रबंधक राष्ट्रकुंवर सिंह ने स्वागत संबोधन से किया।उन्होंने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि जागरूकता से छात्र-छात्राएं सामाजिक एवं तकनीकी चुनौतियों का सामना करने योग्य बनते हैं। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।आगे कहा कि आज के समय में साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती है, जिससे बचाव के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। विशिष्ट अतिथि एस आई रागिनी वर्मा ने ऑनलाइन ठगी, फेक आईडी,डिजिटल ब्लैकमेलिंग आदि अपराधों से बचने के लिए व्यवहारिक सुझाव दिया। पवन कुमार सिंह ने तकनीकी जानकारियों को साझा करते हुए कहा कि संदिग्ध लिंक को क्लिक करने से बचें और पासवर्ड सुरक्षा को मजबूत बनाए रखें। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुंवर सिंह (शुभम) ने धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास से अपनी बात रखनी चाहिए तथा नारी शक्ति तभी सशक्त होगी,जब वह शिक्षा और जागरूकता के साथ-साथ मुखर होकर बात करने में सक्षम होगी।अंत में छात्राओं ने भी प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। कार्यक्रम का संचालन निकिता पाठक ने किया। इस अवसर पर रुखसाना खातून, विनीता मिश्रा,विद्योत्तमा,मोबीन अहमद,मनोज प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
पुलिस पाठशाला में विचार गोष्ठी के साथ छात्राओं को सुरक्षा की दी गई जानकारी
सितंबर 23, 2025
0
Tags