देवल संवाददाता। आजमगढ़ में कार्यभार संभालने वाले नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ननकू राम वर्मा का इंडियन पैरामेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर बुके और मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नए सीएमओ चिकित्सकों के सम्मान की रक्षा करेंगे और जिले में किसी भी चिकित्सक या ग्रामीण चिकित्सकों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।
सीएमओ ननकू राम वर्मा ने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले विशाल स्वास्थ्य मेले की तैयारियों पर भी जानकारी दी। सीएमओ ने बताया कि पूरा चिकित्सा अमला इस आयोजन में जुटा हुआ है और सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग मेले में पहुंचे और स्वास्थ्य जांच व निःशुल्क इलाज का लाभ उठाएं।