देवल संवाददाता, आजमगढ़। श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय एवं श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 22 व 23 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि चिराग जैन (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आजमगढ़) ने दीप प्रज्वलन कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शुभम तोड़ी (क्षेत्राधिकार, आजमगढ़) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर अग्रवाल ने की, जबकि आयोजन की रूपरेखा प्रबंधक मनीष रत्न अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गई।
समारोह में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नृत्य, संगीत, भाषण प्रतियोगिता एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। महाराजा अग्रसेन के जीवन मूल्यों—समरसता, न्याय और सेवा भावना—को केंद्र में रखकर छात्राओं ने प्रेरणादायक कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी विचारधारा को जीवंत किया।
मुख्य अतिथि चिराग जैन ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन आज भी सामाजिक समरसता और न्याय की प्रेरणा देता है। उन्होंने छात्राओं को उनके उत्साह और प्रतिभा के लिए सराहा। विशिष्ट अतिथि शुभम तोड़ी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।
कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। आयोजन समिति ने बताया कि यह वार्षिकोत्सव न केवल सांस्कृतिक चेतना को जागृत करता है, बल्कि विद्यार्थियों को सामाजिक मूल्यों से जोड़ने का माध्यम भी बनता है।