देवल, ब्यूरो चीफ,आजमगढ़। जिले के थाना जहानागंज पुलिस ने अमदही गांव के पास चेकिंग के दौरान चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक प्रतिबंधित पशु, अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को व0उ0नि0 वीरेंद्र यादव व उ0नि0 शिवम त्यागी मय हमराह अमदही गांव के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बगीचे के पास चार अभियुक्त – राजन कुमार उर्फ मुक्का , बच्चन नोना, राहुल नोना और राजू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक प्रतिबंधित पशु, एक चापड़ लोहे का, ठीहा लकड़ी का, पीढ़ा लकड़ी, अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों का चालान न्यायालय में किया गया।