देवल संवाददाता, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (UPGB) ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, एक मृतक ग्राहक पवन सिंह के परिवार को *30 लाख* रुपये की ऋण सुरक्षा बीमा राशि प्रदान की है। यह राशि केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ बैंक की साझेदारी के तहत दी गई, जिससे पवन सिंह का पूरा ऋण चुकाया गया और शेष राशि उनके नामित (नॉमिनी) श्री रणजीत सिंह को सौंपी गई।
यह महत्वपूर्ण वितरण समारोह आजमगढ़ स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और केयर हेल्थ इंश्योरेंस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
*श्री अनुज कुमार मांगलिक, क्षेत्रीय प्रबंधक (AGM), यूपी ग्रामीण बैंक*
रीतु यादव, मुख्य प्रबंधक, यूपी ग्रामीण बैंक
श्री सुधांशु शर्मा, मुख्य प्रबंधक (ऋण), यूपी ग्रामीण बैंक
श्री बबलू कुमार, शाखा प्रबंधक, बलरामपुर शाखा
मुकेश कुमार झा, सहायक प्रबंधक, बलरामपुर शाखा
*मुकेश राय, क्षेत्रीय प्रमुख, केयर हेल्थ इंश्योरेंस*
राहुल मिश्रा, एरिया हेड, केयर हेल्थ इंश्योरेंस
राहुल श्रीवास्तव, प्रतिनिधि, केयर हेल्थ इंश्योरेंस
बैंक के अधिकारियों ने बताया कि मृतक पवन सिंह के दो ऋण खातों - 80270500000064 और 80270600000159 - को बीमा क्लेम की राशि से पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बची हुई धनराशि को उनके नामित श्री रणजीत सिंह के बचत खाते में हस्तांतरित कर दिया गया, जिससे परिवार को एक बड़ी आर्थिक सहायता मिली है।
यह कदम दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों और उनके परिवारों की आर्थिक सुरक्षा के प्रति कितना गंभीर है। इस प्रकार की पारदर्शी और संवेदनशील पहलें ग्राहकों का बैंक पर विश्वास और बढ़ाती हैं।