देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में 02 अक्टूबर गांधी जयंती मनाए जाने की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालय/चिकित्सा/ कृषि एवं व्यवसायिक शिक्षा में प्रार्थना सभा आदि के उपरांत संविधान के उपबंधों,संविधान के निर्माण की प्रक्रिया,मौलिक अधिकार/कर्तव्य/राज्य के नीति निर्देशक तत्वों एवं संविधान में किए गए नवीन संशोधनों आदि के संबंध में क्विज का आयोजन किया जाए। स्कूलों/कॉलेजों में नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा संवैधानिक मुद्दे जिसमें विशेष रूप से सामाजिक सशक्तिकरण,महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता से संबंधित चुनौतियों का सामना संविधान के माध्यम से किए जाने हेतु एवं संविधान में समय-समय पर किए गए बृहद एवं नवीन संशोधनों के आलोक में वाद विवाद/सेमिनार एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद के सभी स्कूल/कॉलेजों में सुनिश्चित कराए। साथ ही जनपद में जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि नगर क्षेत्र के मलिन बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाएं।बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार,जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी,वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय गुप्ता,जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह,नेहरू युवा अधिकारी राशि मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।