देवल संवाददाता, मऊ। सोनीधापा बालिका इण्टर कालेज, मऊ में "विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इण्डिया 2047" के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता स्नातक/ परास्नातक एवं सामान्यवर्ग की सम्पन्न हुई,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद एवं विशिष्ठि अतिथि के रूप में चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला समन्वयक,माध्यमिक शिक्षा, जनपद मऊ एवं सहनोडल डा० पवन कुमार सिंह,राजकीय महिला महाविद्यालय, बगली पिजड़ा, मऊ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में स्नातक/ परास्नातक वर्ग में 12 प्रतिभागी तथा समान्य वर्ग में 07 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक के रूप में प्रभाकर राय प्रधानाचार्य,राजकीय हाईस्कूल, चककुचाई,मऊ व श्रीमती बीना गुप्ता प्रवक्ता,सोनीधापा बालिका इण्टर कालेज,मऊ एवं महेन्द्र कुमार मौर्य प्रवक्ता,नवोदय विद्यालय कसारा,मऊ उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में स्नातक वर्ग में प्रथम स्थान प्राची श्रीवास्तव,डी०सी०एस०के० पी०जी० कालेज, मऊ एवं द्वितीय स्थान अनुराधा प्रजापति,जनता पी०जी० कालेज रानीपुर,मऊ एवं तृतीय स्थान अर्सी बानो,डी०सी०एस०के० पी०जी० कालेज,मऊ एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में शीवांचल चौहान, राजबचन सिंह महिला महाविद्यालय, बगली पिजड़ा,मऊ एवं साहिना बानो,डी०सी०एस०के० पी०जी० कालेज,मऊ व पवन कुमार मुक्तिनाथ पी०जी० कालेज, पारा मुबारकपुर,मऊ रहे एवं समान्य वर्ग में प्रथम स्थान सूरज साहनी,द्वितीय स्थान चन्द्र भूषण मौर्य,एवं तृतीय स्थान शगुन सिह रही। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद के द्वारा सरस्वती चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा प्रतिभागियों एवं विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा० सुशीला द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं धन्यबाद ज्ञापित किया गया।
विकसित भारत,आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इण्डिया 2047" के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
सितंबर 26, 2025
0
Tags