देवल संवाददाता, आजमगढ़। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में कुलपति प्रो. संजीव कुमार के निर्देशानुसार महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के शिक्षकों और विद्यार्थियों के एक समूह ने सिद्धपीठ हथियाराम मठ परिसर का भ्रमण किया और पूजनीय संतों का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रो. अजीत प्रसाद राय के संयोजन में प्रो. देवेन्द्र पाण्डेय, डॉ. मोहन झा और डॉ शुभम राय सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को कुलपति जी ने सन्त आशीर्वाद हेतु रवाना किया। इस अवसर पर कुलपति जी ने कहा कि संत-महात्मा समाज की धरोहर होते हैं। आज की पीढ़ी को सन्तों के जीवन से श्रेष्ठ मूल्यों और संस्कारों को ग्रहण करना चाहिए। हथियाराम मठ पहुंच कर विश्वविद्यालय के दल ने पूज्यपाद पवाहारी जी महाराज श्री स्वामी भवानीनन्दन यति पीठाधीश्वर हथियाराम मठ सह महामंडलेश्वर,जूना अखाड़ा से आशीर्वाद प्राप्त किया और मठ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर मठ द्वारा संचालित विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय के दल ने संवाद कर सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों को प्राप्त करने पर महत्वपूर्ण चर्चा की। अपने उद्बोधन में हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर श्री भवानीनन्दन महाराज ने कहा कि भविष्य में क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास के लिए कुलपति जी के प्रयासों की सराहना की।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय के एक समूह ने हथियाराम मठ परिसर का किया भ्रमण
सितंबर 26, 2025
0
Tags