कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अंबेडकर नगर में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने हत्या, अपहरण, बलात्कार, और चोरी जैसे गंभीर मामलों में 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी की एक मोटरसाइकिल और दो ई-रिक्शा भी बरामद किए गए।
**बसखारी थाना**: पुलिस ने सात वारंटी अभियुक्तों—राजन, संजय राजभर, शिव कुमार त्रिपाठी, दिलीप कुमार शर्मा, वसीम, नसीम, और ताहिर—को गिरफ्तार किया। इन पर धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस, धारा 128 द.प्र.स., और धारा 323, 504, 506 भादवि के तहत मामले दर्ज थे।
**जलालपुर थाना**: दो साल से फरार चार साल की सजा पाए अभियुक्त शिव नरायन पाण्डेय को पट्टी चौराहे के पास से पकड़ा गया। उसके पास से मोबाइल, 2200 रुपये नकद, आधार कार्ड, और एक डायरी बरामद हुई।
**आलापुर थाना**: धारा 376 भादवि और 67 आईटी एक्ट के तहत वांछित श्रवण कुमार को सिपाह मोड़ से गिरफ्तार किया गया, जो नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी है।
**मालीपुर थाना**: वारंटी अभियुक्त योगेश गौड़ को उसके घर से पकड़ा गया, जिस पर धारा 406, 504, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज था।
**अकबरपुर थाना**: छह साल के बच्चे की हत्या के आरोपी मंदीप कुमार को 24 घंटे के भीतर जमुनीपुर से गिरफ्तार किया गया। वह शव को पानी में छिपाने का दोषी है।
**अहिरौली थाना**: नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी कुनाल शर्मा उर्फ गोलू को जलालपुर बाजार से पकड़ा गया।
**टांडा थाना**: दो अभियुक्तों—गुल मोहम्मद उर्फ लल्लन और अच्छा राम यादव उर्फ काशी—को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल (UP45-H-9102) और दो ई-रिक्शा (UP45-AT-9685, एक बिना नंबर) बरामद हुए। दोनों ने नशे की लत के कारण चोरी की बात कबूल की।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा, “अपराध पर अंकुश और जनता की सुरक्षा हमारा लक्ष्य है।” यह कार्रवाई जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने वाली है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।