एशिया कप 2025 की अगले महीने की 9 तारीख से शुरुआत होगी। संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान का सामना हांगकांग से होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी।
अपने दूसरे ग्रुप मैच में टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से होगी। यह हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के कारण टूर्नामेंट को रद करने की मांग के बावजूद भी एशिया कप हो रहा है। इतना ही नहीं दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है।