कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।महमाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर में एनाटोमी विभाग द्वारा सोमवार को देहदानकर्ताओं के सम्मान हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन महानुभावों का सम्मान किया गया जिन्होंने समाज और चिकित्सा शिक्षा के उत्थान के लिए अपना देहदान किया है।
कार्यक्रम में जिन दानवीरों को नमन किया गया, उनमें प्रमुख रूप से के.पी. सिंह पालीवाल, संगीता विश्वकर्मा, शिव कुमार गुप्ता, , रामदास गुप्ता , गुलशन जहाँ तथा अन्य लगभग 40 देह्दानी शामिल हुए । इनके द्वारा किया गया अमूल्य योगदान न केवल भावी चिकित्सकों के लिए शिक्षा का आधार बनेगा बल्कि चिकित्सा विज्ञान की प्रगति में भी सहायक सिद्ध होगा।सभी देह्दानियों को एनाटोमी विभाग द्वारा कॉलेज के प्रधानाचार्य के कर कमलो द्वारा आई डी कार्ड एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया |
यह कार्यक्रम महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) मुकेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमे प्रधानाचार्य द्वारा देह्दानियो के द्वारा दान शरीर की महत्व को साझा किया एवं एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा सहित , डॉ मनोज गुप्ता विभागाध्यक्ष ब्लड बैंक , मेड डॉ रवीन्द्र कुमार ,डॉ अनिल यादव ,डॉ अजय कुमार ,डॉ.याशीर ,डॉ गौरव विश्वकर्मा ,डॉ अंकित वर्मा एवं विभाग में कार्यरत समस्त लैब तकनीशियन के साथ ही अन्य प्राध्यापकगण एवं चिकित्सक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि देहदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है और समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य से जुड़ सकें। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण जी एवं बैच 24 के छात्रों द्वारा किया गया | छात्रों द्वारा देहदान को प्रेरित करने वाला नाटक सभी को प्रेरणा दिया | कार्यक्रम का समापन सभी देहदाताओं की पुण्य स्मृति में मौन धारण कर किया गया।