कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु व वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना आलापुर पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 168/25 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 25000/रु0 का इनामिया अभियुक्त बब्लू उर्फ इरशाद पुत्र नजरु नि0 ग्राम डोमपुर मजरे खजूरी धनेशपट्टी थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर व एस0ओ0जी0 टीम अम्बेडकरनगर की मदद से इनामिया अभियुक्त बब्लू उर्फ इरशाद उपरोक्त को न्योरी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।
*संक्षिप्त विवरण-* अभियुक्त द्वारा अपने सहअभियुक्तो के साथ दिनांक 12 जनवरी 2025 को रसूलपुर मोलनापुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर के पास 05 अदद जिन्दा गोवंश वध करने के लिए 02 पिकअप में क्रूरतापूर्वक लाद रहे थे जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 09/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) बीएनएस व 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 व 11 घ पशुक्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया मुकदमा उपरोक्त होने की वजह से अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगेस्टर का अभियोग मु0अ0स0 168/25 धारा 3(1) यू0पी0 गै0एक्ट थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर पंजीकृत किया गया था ।