अमेरिकी ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने अपने ग्राहकों को भारतीय शेयर बेचने के बजाय खरीदने की सलाह दी है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों का यू-टर्न लेना तय है। सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
जेफरीज़ की रिपोर्ट में, अमेरिकी ब्रोकिंग फर्म के एक प्रमुख विश्लेषक क्रिस्टोफर वुड ने सुझाव दिया कि उनके ग्राहक मौजूदा वैश्विक बाजार के माहौल और इस संभावना को देखते हुए भारत में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं कि ट्रंप अंततः अपना रुख बदल देंगे, जो अमेरिका के हित में नहीं है।