देवल संवाददाता, आजमगढ़ । गोरखपुर से 70 सवारियों को भरकर दिल्ली के लिए रवाना हुई लक्ष्मी होलीडेज की प्राइवेट बस अंबेडकर नगर जिले में हादसे का शिकार हो गई। जिस लक्ष्मी होलीडेज समूह कि यह बस है उस समूह की बसें देश के आठ राज्यों में चलती हैं। जब पड़ताल की गई तो लक्ष्मी होलीडेज ने अपनी बस मानने से ही इनकार कर दिया। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भले ही उत्तर प्रदेश में डग्गामार वाहनों के न चलने की बात कहते हो पर जिस तरह से एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बसें धड़ले से चल रही है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवहन विभाग का इस पर जरा भी अंकुश नहीं है।
यह हादसा सुबह 5:00 उसे समय हुआ जब सुबह 4:00 बजे गोरखपुर से 70 सवारियों को भरकर नई दिल्ली के लिए यह बस रवाना हुई थी। जैसे ही यह बस अंबेडकरनगर के टोल प्लाजा अंबरपुर से 3 किलोमीटर पहले सूरजपुर नेवादा के पास पहुंची। जिस जगह हादसा हुआ वहां से गोरखपुर की दूरी 80 किलोमीटर है। इसी बीच हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार से दिल्ली जा रही इस बस का पिछला दोनों टायर एक साथ ब्लास्ट कर गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांव वाले दौड़ते हुए बस के पास पहुंचे। इस हादसे में बस में बैठे 70 यात्रियों में से तीन चार लोगों को मामूली चोटे आई। वहीं घटना के बाद से ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। आसपास के ग्रामीण बस में बैठे सभी यात्रियों को लेकर अपने घरों को गए जहां खाना खिलाया जा रहा है। वही सुबह 5:00 से शाम चार बजे तक यह बस गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर ही खड़ी है। ऐसे में एक्सप्रेसवे पर खड़ी यह दुर्घटनाग्रस्त बस दुर्घटना को दावत दे रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद अंबेडकर नगर जिले की पुलिस मौके पर आई थी पर फोटो खींचकर चली गई पर इस दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाने की जहमत नहीं उठाई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंबेडकर नगर का पुलिस प्रशासन इस दुर्घटना को लेकर कितना गंभीर है। बिहार के रहने वाले यात्री अमित कुमार ने बताया कि गोरखपुर से सुबह 4:00 बजे यह बस दिल्ली के लिए रवाना हुई जो 5:00 बजे हादसे का शिकार हो गई। इस बस में 70 यात्रियों को बैठाया गया है प्रत्येक यात्री से 1500से लेकर ₹2000 तक का किराया वसूला गया। वही दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गया।