आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रैपिड एक्शन फ़ोर्स (RAF) द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्राचीरिकरण एवं अभ्यास कराया जा रहा है। यह अभ्यास 19 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक जनपद के लगभग सभी थानों में क्रमवार तरीके से आयोजित किया जाएगा।
आज मंगलवार को अभ्यास के तहत नगर के प्रमुख क्षेत्रों जफराबाद, लाइन बाजार और कोतवाली क्षेत्र में रैपिड एक्शन फ़ोर्स ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च और क्षेत्रीय भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की गई।
शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्राचीरिकरण अभियान में RAF के असिस्टेंट कमांडेंट विवेक सिंह स्वयं मौजूद रहे। सुरक्षा बलों ने पैदल गश्त के साथ-साथ संवेदनशील मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण भी किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी थानों में इस तरह का अभ्यास लगातार चलेगा, जिससे त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और जनता सुरक्षित माहौल में त्यौहार मना सके। RAF और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से नगरवासियों में भी सुरक्षा की भावना मजबूत हुई।