देवल संवाददाता, मऊ। 19 अगस्त 2025 को दयानंद इंटर कॉलेज इटैली,में दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संस्थापक एवं सहकारिता आंदोलन के अग्रणी प्रणेता शिव शंकर सिंह (वकील साहब) की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाने हेतु तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संरक्षक प्रमुख शिक्षाविद सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि प्रत्येक कॉलेज वार्षिकोत्सव के रूप में वकील साहब की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाते हैं।सभी कॉलेज शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें,पुण्यतिथि एवं जयंती में लोगों से आने हेतु अनुरोध करें,उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अनेक शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक युवा नेता माधवेंद्र बहादुर सिंह ने विभिन्न गांव से आए हुए। नागरिकों का स्वागत किए और कहे की आगामी 12 एवं 13 सितंबर को वकील साहब जी की जयंती एवं पुण्यतिथि तिथि में हर वर्ग की सहभागिता रहे,बैठक में कार्यक्रम इस प्रकार तय हुआ 12 सितंबर को 9:30 बजे से गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिछोर में, श्रद्धांजलि के पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम महाविद्यालय भूडसुरी में 12:30 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी,इसी क्रम में 13 सितंबर को 9:30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज हलधरपुर मैं श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात 12:30 बजे से दयानंद इंटर कॉलेज इटैली में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि सभा होगी,बैठक में प्राचार्य डॉक्टर निर्मला सिंह,प्रधानाचार्य अवनीश कुमार सिंह,अजय राय के अलावा प्रमुख रूप से सर्वेश सिंह एडवोकेट पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रभुनाथ राजभर डॉ माधव सिंह डॉ हरिश्चंद्र श्रीवास्तव,कृष्णकांत सिंह,वीरेंद्र कांत सिंह प्रबंधक,अशोक सिंह,रमेश सिंह,आजाद अली वेंकटेश सिंह,ओम नारायण शर्मा, सुभाष सिंह पूर्व प्रधान,गिरिजा शंकर सिंह,जयंत सिंह,प्यारेलाल भैया,आजाद अली,पुनवासी मौर्य राधा मोहनसरपंच,शैलेंद्र सिंह, धनंजय सिंह,कमलेश सिंह,रामजी सिंह,राजेश यादव,शमशेर सिंह, देवनाथ राजभर पूर्व प्रधान,धनंजय सिंह,रमेश पासवान,सहित विभिन्न गांव से आए हुए सैकड़ो नागरिक उपस्थित थे।