देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के मुंडियार गांव में तैनात शाखा पोस्टमास्टर दया शंकर यादव से निजामाबाद रोड पर चितरावल गांव के पास दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे की है, जब दया शंकर यादव पोस्ट ऑफिस बंद कर साइकिल से अपने गांव डुबकी जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, चितरावल गांव के पास दो अज्ञात बदमाश सफेद अपाची मोटर साइकिल पर सवार होकर आए। इनमें से एक बदमाश ने पोस्टमास्टर के साइकिल में टंगे बैग को छीन लिया और उनकी गर्दन दबाकर धक्का दे दिया। बदमाशों के साथ एक आठ वर्षीय लड़का भी मौजूद था। लूट के बाद बदमाश अपाची गाड़ी से निजामाबाद की ओर भाग निकले। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और थाने पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बदमाशों का निजामाबाद रोड पर काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर रहे। पीड़ित दया शंकर यादव पुत्र राम प्रसाद, ग्राम डुबकी, थाना सरायमीर के निवासी हैं। उन्होंने फूलपुर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की घटना की तहरीर प्राप्त हुई है और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।