कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । थानाक्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पैकौली में मनबढ़ सफाई कर्मी द्वारा गांव के सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण से ग्रामीणों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। सफाई कर्मी और उसके परिवार की दबंगई से गांव परेशान है और उपजिलाधिकारी आलापुर का आदेश लेखपाल कानूनगो की रिपोर्ट नोटिस सब रद्दी की टोकरी की शोभा बढ़ा रहे हैं कार्यवाही न होने से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण अधिकारियों की गणेश परिक्रमा करने पर मजबूर हैं। मालूम हो ग्राम पैकौली विकास खण्ड जहांगीरगंज में ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2011/2012 में आरसीसी मार्ग बना हुआ था जिस पर गांव के रमाशंकर रामपरीत पुत्र भैरोदीन रविन्द्र पुत्र राम आसरे विनोद पुत्र रमाशंकर आरसीसी मार्ग पर अवैध कब्जा कर लिया है और मार्ग पर लगभग दो फुट कब्जा कर लिया है और नापदान का पानी भी रास्ते पर गिरा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरसीसी मार्ग पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया जाए और रास्ते पर आ रहे नापदान के पानी को रोका जाए जिससे ग्रामीणों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो। ग्रामीण मनोज कुमार, पिंटू, उषादेवी, रामकेश, मंतीरा देवी ने उपजिलाधिकारी आलापुर से ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सार्वजनिक रास्ते पर हुए अवैध कब्जे को हटाए जाने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी आलापुर ने खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज, थानाध्यक्ष जहांगीरगंज एवं क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को पत्र जारी कर समस्या को निस्तारित करने का आदेश दिया था लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक की स्पष्ट आख्या एवं अवैध कब्जेदारो को एक माह के अंदर अवैध कब्जा हटाए जाने की नोटिस देने के बाद भी मामला ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है और परेशान ग्रामीण अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं।