देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी पुलिस चौकी के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार, बेलसिया निवासी शाह आलम (60 वर्ष, पुत्र रज्जाक) अपनी पत्नी और पोती के साथ बाइक से अंबारी से घर लौट रहे थे। उसी दौरान शाहगंज की ओर से आ रहे अखिलेश यादव (25 वर्ष, पुत्र कीरत यादव) अपनी बाइक से अंबारी की तरफ जा रहे थे। दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में शाह आलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और पोती गंभीर रूप से घायल हो गईं। अखिलेश यादव को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अखिलेश रोडवेज बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। अखिलेश के पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है, और उनका इलाज जारी है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।