देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के लालगंज ब्लॉक स्थित टिकरगाढ़ के सौ सैया अस्पताल में टीबी मरीजों की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। बीते कई हफ्तों से टीबी की ज़रूरी दवाएं न मिलने से दर्जनों मरीजों ने अस्पताल में पहुंचकर हंगामा किया और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुरजीत सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा साझा की।
मरीजों का आरोप है कि संबंधित डॉक्टर कई दिनों से अपनी सीट पर मौजूद नहीं हैं, जिससे न सिर्फ इलाज बाधित हुआ है, बल्कि दवा वितरण भी पूरी तरह ठप हो गया। एक महिला मरीज ने रोते हुए कहा—"अगर दवा नहीं मिली तो हम मर जाएंगे, हमारी जान पर बन आई है।" इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए टीबी मरीजों को दवा वितरित करवाई। लेकिन सवाल यह है कि जब तक मरीजों ने आवाज़ नहीं उठाई, तब तक प्रशासन क्यों चुप रहा?