देवल संवाददाता, भुवनेश्वर/आजमगढ़। श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मनोज सिंह नामक एक भक्त को मंदिर की दीवार पर चढ़ने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। युवक पश्चिम द्वार के पास नरसिंह मंदिर की ओर से लगभग पांच फीट ऊंचाई तक चढ़ गया था।
मौके पर इस दौरान तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे काबू में कर लिया और वहां से नीचे उतार दिया। बाद में उसे मंदिर गारद में रखकर सिंहद्वार थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस पता कर रही है कि आखिर वह किस मंशा से ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। वहीं इस बारे में आजमगढ़ में भी पूछताछ की तैयारी है।