कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । गौ चरावन मेले की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रामलीला समिति द्वारा एक भव्य झांकी निकाली गई। पलटू साहब मंदिर के महंत राम प्रसाद दास जो नंद बाबा की भूमिका में थे एवं रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी ने भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के साथ भगवान श्रीकृष्ण बलराम और गौ माता का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद, झांकी की रथ यात्रा पलटू साहब मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान पहुँची। पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, मानिक चंद सोनी,मंत्री अतुल जायसवाल, मेला मंत्री बेचन पांडे ,विकाश निषाद सहित समस्त समिति के सदस्यों ने जय श्री कृष्ण के जयकारों से नगर को गुंजायमान कर दिया। शोभायात्रा के दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता केशव श्रीवास्तव,नगर महामंत्री आनंद मिश्र,महामंत्री सुरेश गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र,सभासद आशीष सोनी, मनीष सोनी,दुर्गेश गुप्ता,नगर मंत्री दिलीप यादव आदि का उत्साहवर्धन सहयोग रहा।
मेले में गौ चरावन का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें बलराम और कृष्ण के रूप में कलाकारों ने झांकी के माध्यम से भक्ति भाव को जीवंत कर दिया। मेले में जंपिंग झूले, नाश्ते की दुकानें, श्रृंगार महल, बच्चों के खिलौने सहित अनेक आकर्षक स्टॉल लगाए गए थे, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। बच्चों का विशेष आकर्षण खिलौनों और झूलों की ओर रहा।