कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकरनगर विधानसभा टांडा अंतर्गत ग्राम सभा-जनार्दनपुर कई दिनों से मृत पड़ी गाय को देखकर स्थानीय लोगों में दुर्गंध और संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई थी। इस पर यूथ समाज सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अंश मिश्रा एवं संरक्षक मंगल मणि तिवारी ने तत्काल पहल करते हुए जेसीबी मशीन बुलाकर गाय का सम्मानजनक अंतिम संस्कार (गाड़वाया) कराया।
समाजसेवी अंश मिश्र ने बताया की गाय हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। समाज में स्वच्छता और संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए हर जिम्मेदार नागरिक को आगे आना चाहिए।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए यूथ समाज सेवा फाउंडेशन के इस कदम को समाजहित और जनजागरूकता का उदाहरण बताया।