देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पेड़ है तो प्रांण है अभियान के तहत रविवार को रावर्ट्सगंज विधानसभा के विभिन्न गांवों में पौध रोपण किया गया। युवा समाजसेवी संदीप मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
बतादें कि युवा समाजसेवी संदीप मिश्रा द्वारा पेड़ है तो प्रांण है अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक दर्जनों गांवों में हजारों पौधों का रोपण भी हो चुका है। युवा समाजसेवी ने बताया कि पेड़ों के अंधाधूंध कटान से दिन-प्रतिदिन पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, जिससे मनुष्य जीवन खतरे में है। बगैर पेड़ों के जीवन संभव नहीं है। बताया कि पेड़ है तो प्रांण है अभियान के तहत अब तक दर्जनों गांवों में विभिन्न प्रजातियों के हजारों पौधों का रोपण किया जा चुका है। ग्रामीण युवा इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उनके द्वारा ग्रामीणों को पौध रोपण के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। रविवार को रावर्ट्सगंज विधानसभा के बहेरा, लौवा, समदा, चेरुई मरकुड़ी आदि गांवों में पौध रोपण किया गया। श्री मिश्रा ने बताया कि पौधे ही हमारे प्राणवायु हैं, यदि आज हम वृक्ष लगाते हैं तो हमारे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। केवल वृक्ष लगाना ही कार्य नहीं है, वृक्षों को सुरक्षित करना, उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है।