देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को बूथ संख्या-14 पर सुनी गई। इस दौरान पीएम मोदी ने लगातार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ से हुई तबाही पर दुःख व्यक्त किया। कहा कि प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं। उन्होंने अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर देशवासियों से वोकल फॉर लोकल की अपनी अपील दोहराई। उन्होंने टैरिफ का जिक्र किए बिना इशारों-इशारों में देशवासियों से इसके खिलाफ लड़ाई में आत्मनिर्भरता को हथियार बनाने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश भर में गणेश उत्सव की धूम है। आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहारों की रौनक होगी। इन त्योहारों में आपको स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है। कहा कि खुशियों के बीच आप सभी स्वच्छता पर जोर देते रहें, क्योंकि जहां स्वच्छता है, वहां त्योहारों का आनंद भी और बढ़ जाता है। साथियों, मन की बात के लिए मुझे इसी तरह बड़ी संख्या में अपने संदेश भेजते रहिए। आपका हर सुझाव इस कार्यक्रम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अपना फीडबैक मुझ तक जरूर पहुंचाते रहें। अगली बार जब हम मिलेंगे तो और भी नए विषयों की चर्चा होगी। इस मौके पर सभासद विनोद सोनी, राजू तिवारी, योगेश सिंह, आशीष श्याम सोनी, रिशु, संतोष अरुण, संदीप पटेल, अश्वनी आदि आदि मौजूद रहे।