देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के अहरौला और रानी की सराय थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में किशोरियों के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
थाना रानी की सराय पर बीते 19 अगस्त को 14 वर्षीय किशोरी की माता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पुत्री बहोरगंज चौराहा से लापता हो गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता को 25 अगस्त को बरामद भी पुलिस ने कर लिया। जांच में पता चला कि इस मामले में धारा 180, 183 बीएनएसएस और धारा 137(2)/3(5)/64(1) बीएनएस 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध हुआ है। आरोपी उमंग पुत्र सुबेदार निवासी मोलनापुर माफी को रविवार को रुदरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया।
वही थाना अहरौला पर बीते 26 अगस्त को वादी ने थाना में प्रार्थना पत्र दिया कि अनिल चौहान पुत्र लक्ष्मिन चौहान निवासी इशहाकपुर ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। ।इस मामले मे पुलिस ने धारा 65(2) बीएनएस व 5m/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया । पुलिस ने रविवार को आरोपी को मडना तिराहा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की।