देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले में आनलाइन जॉब के बहाने हुए साइबर फ्रॉड के मामले में पुलिस ने पीड़िता के खाते में 18,090 रूपये वापस कराए हैं। आवेदिका फिरदौस मिर्जा, निवासी मुकेरीगंज, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़, के साथ ऑनलाइन फ्रीलांसर जॉब के नाम पर 30,000 रूपये की ठगी हुई थी।
इस संबंध में पीड़िता ने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, प्रारंभिक जांच के दौरान 23,682 रूपये होल्ड किए गए थे। न्यायालय से आवश्यक कोर्ट ऑर्डर प्राप्त करने के बाद बैंक ने 18,090 रूपये आवेदिका के खाते में वापस कर दिए।